UP News: शातिर बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ दो घायल, दो तमंचे, कारतूस व बाइक बरामद

उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के ललौली में मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बकरी चोरों को थरियांव पुलिस (Thariyaanv police) और स्वाट टीम (Swat Team) ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कि, बदमाशों के पैर में गोली लगी है, आरोपियो के पास से 2 तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद की है।
एएसपी अनिरुद्ध सिंह (ASP Anirudh Singh) ने मौके पर पहुंच घटना की जांच की। एएसपी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि, ललौली थाना क्षेत्र में बकरी चोरों से पुलिस टीम (Police Team) की मुठभेड़ हुई थी। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठा कर दो बदमाश मेराज अली पुत्र सज्जाद अली निवासी तपनी थाना ललौली व नेकम खां पुत्र मुफीद निवासी नरैचा थाना जाफरगंज फरार हो गए थे।
इनकी तलाश की जा रही थी। सूचना मिली की फरार आरोपी हाइवे से थरियांव की तरफ जा रहे हैं। थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह (Ashutosh Singh) को आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए गये थे। थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह और उनकी टीम ने थाना क्षेत्र के NH-2 एकारी गांव के समीप बदमाशो को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मेराज अली और नेकम के पैर में गोली लगी। जिसमें दोनों घायल हो गए है। घायलों को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी थाना थरियांव व थाना बकेवर से वांछित है। आरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई है।